आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा की आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा। हम में से किसी को भी कभी भी, किसी भी कारण में लोन लेने की आवश्यकता पड सकती है। साथ ही साथ अर्जेंट लोन के लिए हमारे पास तुरंत डाकुमेंट भी अवेलेबल नहीं होते है। इसलिए हमे अपने आस पडोसी या दोस्त के पास पैसा मांगना पड़ता है।
हो सकता है आपके दोस्त रिश्तेदार या फिर पडोसी भी पैसा दे नहीं पाते हों। इसका कारण कुछ भी हो सकता है। मुझे उसमे नहीं पड़ना। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताऊंगा। जिसे हम सभी जानते है। लेकिन हम इस बात से अभी तक अपरिचित है की यह कंपनी छोटे लोन को आधार कार्ड के ही द्वारा अप्रूव कर देती है।
आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा
आपने अभी तक जितने आर्टिकल इस टॉपिक के बारे में है उसे पढ़े होंगे। उसमे आपको किसी न किसी तरह के एप्प के बारे में बताया होगा। जिन एप्प को न आपने पहले कभी सुना होगा न जाना होगा। मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूँ की इन एप्प से दूर रहे। ये सिर्फ धोका धड़ी का धंधा चलाते है। ये आपसे पहले कुछ पैसे मांगे के फिर आप को सायद लोन दे या फिर आप का पैसा लेकर फरार हो जाये। इन केस अगर आपने इनका पैसा वापस नहीं किया तो आपके मोबाइल से सारे कांटेक्ट नंबर चुरा कर आपके रिश्तेदारों के साथ बदसलूकी करेंगे। ये किस्सा मेरे कई सारे जान पहचान के लोगो के साथ हो चूका है।
जिस कंपनी के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ उसका नाम बजाज फिनसर्व है। आपने बजाज कंपनी के बारे में जरुर सुना होगा। यह उसी के अंतर्गत बैंकिंग और फाइनेंसिंग सेक्टर में काम करती है।
बजाज फिनसर्व से लोन मिलने में भले ही आपको कुछ दिन जरुर लग जाये। पर यह उन दुसरे एप्प जैसे आपको परेशान नहीं करते। बजाज फिनसर्व 2007 में शुरू की गयी थी। तबसे अबतक यह लोन के छेत्र में ही काम कर रही है। इस कंपनी के आपके इलाके में ऑफिस भी होते है। अगर आप वहां से जाकर लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जायेगा। लेकिन इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बात करेंगे।
Also Read: दुकान के लिए लोन कैसे लें-सम्पूर्ण जानकारी
बजाज फिनसर्व से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवश्यक डाकुमेंट –
- केवाईसी डाकुमेंट्स: आधार/पैन कार्ड /पासपोर्ट/ वोटर ID
- कर्मचारी कार्ड /जॉब कार्ड
- पिछले दो महीने की सेलरी स्लिप
- पिछले तीन महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- लोन अवधि के अंत में आपकी आयु 67 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
आधार कार्ड से बजाज फिनसर्व से लोन लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए –
- आप एक भारतीय हों
- आपकी आयु 21 से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सार्वजानिक, निजी या एमएनसी कंपनी के साथ नौकरी
- सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा हो तो ठीक है।
- मासिक सेलरी कम से 22,000 रूपये होनी चाहिए हालांकी अगर आप गाव में कहीं और रहते है तो यह राशी कम होती। यह राशी शहर के रहने वाले लोगो के लिए है।
Also Read: प्रधान मंत्री महिला लोन योजना
आधार कार्ड से बजाज फिनसर्व पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करें –
आर्टिकल के इस भाग में हम आपको बताएँगे की कैसे आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे –
- सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने आपको यहाँ दिया हुआ है। ऑफिसियल लोन पेज
- उसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालकर साइनअप करना है। जिसके लिए आपके मोबाइल पर आये हुए otp से वेरीफाई करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम , पैन कार्ड डिटेल , जन्मतिथि आदि देना पड़ेगा। साथ ही साथ आपको अपना पता भी देना होगा।
- अब लोन सिलेक्शन पेज पर जाने के लिए आगे बड़े पर क्लिक करें .
- अब आपको बजाज फिनसर्व के तीन लोन के प्रकार (टर्म लोन,फ्लेक्सी टर्म लोन, फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन) में से किसी एक को चुने और साथ ही साथ आवश्यक लोन अमाउंट को भी दर्ज करें .
- उसके बाद आपको लोन भुगतान की अवधि दर्ज करें . आप 12 महीने से 60 महीने के बीच लोन भुगतान की अवधि चुन सकते है . चुनने के बाद आगे बड़े पर क्लिक करें .
- उसके बाद आपको अपना KYC पूरा करना होगा. इसका मतलब नो योर कस्टमर होता है .
- उसके बाद अपना अपना एप्लीकेशन सबमिट करें .
अर्जेंट लोन लेने से पहले बरतें ये सावधानियां –
अगर कोई एप्प या कंपनी आपको बिना KYC के लोन दे रही है तो आप को उस लोन को एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए. यह एक तरह का फ्रॉड है आज कल हजारो लोग इस समस्या में फस चुके है. कई लोगो को कुछ ऐप बिना इंटरेस्ट रेट कहकर कुछ लोन देती है. और लोन देने के कुछ हप्तो बाद आपको ब्लैक मेल करने लगती है.
उदाहरण के तौर पर अभी एक व्यक्ती ने तीन हज़ार रूपये इन्ही किसी एप्प से लिया था और वह लोन तुरंत अप्प्रोव हो गया और उसके बैंक खाते में आ गया . एक हफ्ते के बाद उसके फ़ोन के कांटेक्ट को इकट्टा करके उस एप्प वालों ने यूज़ धमकाना शुरू कर दिया की छह हज़ार रुपया तुरंत वापस करो नहीं तो आपके परिवार वालो या रिश्तेदार में आपको बलात्कारी आदी से बदनाम कर देंगे. तो आप सबसे मैं उम्मीद करता हूँ की सावधान बने और सतर्क बने. इस तरह के किसी लोन के लिए अनजान कम्पनी के पास न जाएँ . वरना वह लोन आपको महंगा पद सकता है.
Also Read: NCC क्या है कैसे करें?
ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस –
अगर आप आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले लोन देने वाले कंपनी के ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क। साथ ही साथ आपको पहले से दंड ब्याज के बारे में सारी जानकारी इकट्टा कर लेना चाहिए। यहाँ पर बजाज फिनसर्व से आधार कार्ड से 10,000 का लोन लेने पर ब्याज दर emi आदी की बात करने वाले है।
शुल्क के नाम | शुल्क राशी या प्रतिशत |
लोन पर लगाने वाला ब्याज दर | 13% |
बौंसिंग होने पर लगने वाला शुल्क | प्रति बाउंस रु 600 से रु 1200 (टैक्स सहित) |
दंड ब्याज | मासिक किश्त/ emi के भुगतान में डेरी होने पर डिफाल्ट की तिथि से मासिक किश्त/emi प्राप्त होने तक बकाया मासिक किश्त/emi पर प्रति माह २%से 4% की दर पर पेनाल्टी ब्याज लगेगा। |
पार्ट प्री- पेमेंट शुल्क | 2%+ भुगतान की गई पार्ट पेमेंट राशी पर लागू टैक्स। |
स्टाम्प ड्यूटी | वास्तविक पर(राज्य के अनुसार) |
मैंडेट अस्वीकरण शुल्क | कस्टमर के बैंक द्वारा मैंडेट की अस्वीकृति की तिथि से, नया मैंडेट रजिस्टर नहीं होने तक, डे तिथि के पहले महीने से प्रति माह रु. 450 (लागू तकस सहित). |
वार्षिक मेंटेनेस शुल्क | प्लेक्सी टर्म और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन – ०.295% लागू टैक्स सहित , कुल निकासी योग्य राशी पर,ऐसे शुल्क लगाने की तिथि पर उपयोग कुछ भी हो। |
फोरक्लोजर शुल्क | टर्म लोन- पूर्ण अग्रिम भुगतान करने की तिथि पर बकाया मूल राशी पर 4% और लागू टैक्स। फ्लेक्सी टर्म और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन: कुल निकासी योग्य राशी पर 4% और लागू ताक्स्त(ऐसे शुल्क लगाने के तिथि पर पुनर्भुगतान शिड्यूल के अनुसार समय-समय पर फ्लेक्सी टर्म लोन के तहत निकली जा सकने वाली लोन की कुल राशी ). |
Also Read: शेयर मार्केट क्या है?
आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर
आधार कार्ड पर लोन सम्बन्धी प्रश्नों पर बजाज फिनसर्व को इन नंबर पर काल कर सकते है .
- +918698010101 (सेल्फ सर्विस के लिए सोम -शनि , 24 घंटे उपलब्ध)
- 02271190900(अपने बजाज फिनसर्व RBL बैंक सुपर कार्ड से सम्बंधित प्रश्नों के लिए)
- 18602676789 (बजाज फिनसर्व DBS बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित प्रश्नों के लिए)
- 02245297300(प्रॉपर्टी लोन और होम लोन से सम्बंधित प्रश्नों के लिए)