धनी एप से पैसा कैसे मिलता है? इतनी लिमिट तक पा सकते हैं लोन

धनी एप से पैसा कैसे मिलता है: इन्टरनेट की क्रांति के कारण आज, इतनी बड़ी दुनिया काफी छोटी लगने लगी है. कोई भी जानकारी या जरुरी काम घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से होने लगे हैं. इसी क्रम में बैंकिंग सेवाएं भी ऑनलाइन होती जा रही हैं आप घर बैठे बैंक में जमा पैसा निकाल या किसी को भेज सकते हैं. इसी के साथ पैसों की जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन लोन भी मिलने लगे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी से लोन लेने जानकारी देने जा रहे हैं. तो पूरी डिटेल जानने के लिए आर्टिकल को पढना जारी रखें –

धनी एप (Dhani App) से पैसा (Loan) कैसे मिलता है

 

लोन की आवश्यकता आज के इस दुनिया सभी को कभी न कभी जरुर होती है। कोई बिसनेस के लिए लोन लेना चाहता है तो कोई शादी के लिए। Dhani App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद जरुरत के अनुसार लोन अमाउंट व प्रकार चुनना होता है. यहाँ से आप एजुकेशनल लोन, पर्सनल लोन, होम लोन व कई अन्य तरह के लोन उचित ब्याज दरों पर भी ले सकते हैं।

Also Read: विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन

Dhani App से लोन की खुछ खास बातें –

धनि एप्प एक फाइनेंस एप्लीकेशन है जो Indiabulls के अंतर्गत काम करता है। यह आपके फाइनेंस में मदद के आलावा आपके सेविंग में भी मददगार साबित होने वाला एप्प है। धनी एप्प को 10 करोड़ लोगो के द्वारा यूज़ किया जा रहा है। जिसके इसकी प्रसिद्दी और विश्वसनीयता का अनुमान लगाया जा सकता है। इस एप्प के द्वारा आप 4 से 5 मिनट के अन्दर लोन ले सकते है।

धनी एप्प को इंडिया बुल्स ने सन 2000 में स्थापित किया है। हालांकी पिछले कुछ सालो में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इसका एक कारण भारत में हुए इन्टरनेट यूजर की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से है। कंपनी के चेयरमैन का नाम समीर गहलोत है। जो की इसके फाउंडर भी है।

धनी ऐप के कुछ फायदे –

  • धनी ऐप एक विश्वशनीय ऐप है जिसे करोडो लोगो द्वारा वित्तीय सहयोग प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
  • धनी ऐप लोन लेने के लिए बैंको की तुलना में कम दस्तावेजों की मांग करता है। आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • धनी ऐप मिनटों में आपके लोन को स्वीकार कर लोन प्रदान करता है। जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • धनी ऐप लोन अमाउंट पर बहुत काम ब्याज दर चार्ज करता है। जिसे आपको किश्तों में चुकाना होता है।

Also Read: आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे लें?

धनी एप से पैसा कैसे मिलता है जाने पात्रता –

  • लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। अगर आप विदेशी है तो इसके लिए धनी एप्प से संपर्क करना होगा।
  • लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। जिससे की बैंक को यकीन हो जाये की आप डिफाल्टर नही है.
  • लोन लेने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जिन्हें आप pdf फॉर्मेट में एप्प पर अपलोड करेंगे।

धनी पर्सनल आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जीमेल अकाउंट
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो etc.

FAQ –

Dhani App क्या है?

यह एक इंडियन लोन देने वाला ऐप है। जो की ऑनलाइन लोन देने की सर्विस प्रोवाइड करता है।

धनी ऐप से कितना तक का लोन लिया जा सकता है?

Dhani App से आप आसानी से पचास हजार तक लोन ले सकते है। इसके लिए आपको कम कम डॉक्यूमेंट और प्रोसेसिंग फीस लगेगी।

 

Also Read: स्टेट बैंक से लोन कैसे लें?

1 thought on “धनी एप से पैसा कैसे मिलता है? इतनी लिमिट तक पा सकते हैं लोन”

Leave a Comment