जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय समिति केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित स्कूल है. यहाँ कक्षा 6 से 12 तक CBSE NCERT लेवल की आवासीय शिक्षा दी जाती है. प्रति वर्ष नए एडमिशन ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भरे जाते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में कितनी फीस लगती है, इस आर्टिकल में हम इसी विषय के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है –
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVS) के बारे में –
नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है जिसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह सरकारी शैक्षिक संस्था देश के टॉप स्कूलों में से एक है जो अपनी कम फीस और बेहतर पढाई के लिए मशहूर है। यहाँ जिन बच्चों का एडमिशन होता है उन्हें आवासीय सुविधाएँ मिलती हैं.
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय में पिछड़े समाज के लोगों को पूरी तरह फ्री शिक्षा व आवासीय सुविधाएँ मिलती हैं. इसमें सामान्य वर्ग के बच्चों को कुछ फीस देनी होती है.
Also Read: Computer Application Book Class 9, Sumita Arora
जवाहर नवोदय विद्यालय में लगने वाली फीस –
अगर नवोदय किसी अलग थलग इलाके में नही है यानी की दुर्गम जगह पर नही है तो स्टूडेंट को साल भर में 1587 रूपये हर मैंने मेस सुविधा के लिए देने पड़ेंगे। इसके आलावा हर महिना 353 अदर एक्स्पेंसेस के रूप में देना पड़ेगा। यानी की हार साल लगभग 14500 रूपये देने होंगे।
नवोदय नार्मल स्थान पर स्तिथ है तो फिर प्रतिमाह मेस सुविधा के लिए 1852 रूपये अदा करना होगा। जिसके हिसाब से साल भर की 16668 रूपये होगी। साथ ही आपको लगभग 353 रूपये प्रतिमाह अन्य खर्च के रूपये देना पड़ेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में यूनिफॉर्म फीस –
- अगर नवोदय विद्यालय आंध्रप्रदेश , केरल, तेलंगना, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दमन और दीव, महाराष्ट्र, गोवा, दादर और नगर हवेली अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्षदीप जैसे राज्य जो की तटीय इलाकों और केंद्रशासित प्रदेश है तो आपको सलाना 2400 रूपये यूनिफार्म देना पड़ता है।
- वो नवोदय विद्यालय जो की ज्यादा गर्म और सर्द इलाके जैसे पंजाब , हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखड, छत्तीसगढ़ में स्तिथ है इनमे सालाना 3000 रूपये सालाना यूनिफार्म फीस देना पड़ता है।
- जो राज्य ज्यादा ठण्ड इलाके में आते है जैसे की जम्मू कश्मीर , लद्दाक, उत्तरखंड आदि के नवोदय विद्यालयों सालाना 3360 रूपये यूनिफार्म फीस के रूप में नवोदय विद्यालय को देना पड़ेगा।
Also Read: DC Pandey Physics PDF for Jee Main & Advanced Class 11 12
टॉयलेटरी आइटम की फीस
रोजाना टायलेट आइटम्स का उपयोग करने वाले छात्रों को 1200 रूपये सालाना नवोदय विद्यालय को देना पड़ेगा।
मेडिकल, बेडिंग, स्टेशनरी की फीस
- नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को स्टेशनरी के 918 रूपये अदा करना पड़ता है।
- साथ ही साथ आपको मेडिकल खर्च के रूप में सालाना 324 रूपये देना पड़ेगा।
- बेडिंग सुविधा के लिए आपको सालाना 720 रूपये नवोदय विद्यालय को देना पड़ेगा।
- साथ ही साथ आप को बैग फीस के रुपए भी 360 रूपये देना होगा।
- साथ ही साथ ट्रेवलिंग फीस के रूप में आपको 216 रूपये देना होगा।
आरक्षित वर्ग के लिए छूट –
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लड़कियों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए फ़ीस में शत प्रतिशत की छूट दी जाती है। साथ ही साथ अगर शारीरिक रूप से विकलांग या फिर आर्थिक रूप से कमजोर है। और आपके पास गरीबी रेखा के नीचे वाला कार्ड है तो यूज़ दिखा कर आप फीस में छूट ले सकते है।
Also Read: Informatics Practices Book Class 11 Sumita Arora PDF Download

Hi Guys! मैं StudyMerchant.Xyz ब्लॉग का एडमिन हूँ। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (BCA) कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर SEO, Research और Content Writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे एजुकेशनल, फाइनेंस व निवेश से रिलेटेड टॉपिक्स पर ब्लॉग पोस्ट लिखना पसंद है।