Money Tap App से लोन कैसे लें?

MoneyTap इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाला एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है। यह एप्लीकेशन कस्टमर को ₹3000 से लेकर ₹500000  तक के छोटे से बड़े लोन देने दावा करता है। यह इन्टरनेट के माध्यम से इंडिया के 600 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं देता है।

Money Tap App से लोन –

MoneyTap ऐप RBL बैंक के साथ भागीदारी करके अपनी सेवाएं लोगो तक पहुंचाता है। यह एप्लीकेशन बाला पर्थासर्ति द्वारा शुरू किया गया था।  इस एप्लीकेशन को अक्टूबर 2015 में लांच किया गया था।

अगर हम इसकी विश्वसनीयता की बात करें तो यह एप्लीकेशन 1 करोड़ से ज्यादा लोग यूज़ कर चुके है। इसको गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.2  की रेटिंग मिली है जो की उच्च कोटी में गिना जायेगा। यह एप्प NBFC के द्वारा मान्यता प्राप्त है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुदेशों का पालन करता है।

Also Read: आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

लोन लेने के लिए आपकी योग्यता –

  • आपकी उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष  के बीच में होना चाहिए। इससे कम ज्यादा होने पर एप्प आपको लोन देने में सक्षम नही होगा।
  • आपका सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए।
  • आपका एक्सपेरिएंस स्कोर 650 के पार होना चाहिए।
  • आप का सैलेरिड या फिर सेल्फ एम्प्लोयेड होना आवश्यक है।
  • आपकी मासिक आय ₹13,500 या उससे अधिक होनी चाहिए। जो की आप अपने बैंक अकाउंट पर रिसीव कर रहे हों।

लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

आवेदन करने हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है

  • फोटो (वेरिफिकेशन के वक्त आपसे लाइव फोटो फोन कैमरा से माँगा जायेगा )
  • वैध ड्राइविंग लायसेंस  लायसेंस /वैध पासपोर्ट /आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान का प्रमाण पत्र (वोटर आईडी /पैन कार्ड / आधार कार्ड )

Also Read: एसबीआई बैंक में होम लोन कितने परसेंट पर मिल जाएगा?

Money Tap App से अधिकतम loan limit –

मनी टैप ऐप आपको इंस्टेंट लोन बहुत ही कम समय में उपलब्ध कराता है। यह 600 से ज्यादा शहरो में आपको सेवा देता है। मनी टैप ऐप से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन अवेल कर सकते है। मनी टैप ऐप के लोन से सम्बंधित ध्यान देने योग्य कुछ बातें नीचे दी गई है. .

  • मनी टैप ऐप आपको कम से कम तीन हज़ार और अधिकतम पांच लाख तक का लोन देता है।
  • लोन आपको 2 महीने से लेकर 3 साल तक के बीच में चुकाना होता है। लोन को आप किश्तों में चुकाते है।
  • मनी टैप ऐप के लोंन राशी पर 15% से 18% के वार्षिक दर पर ब्याज देना होता है। ब्याज दर आप किस प्रकार का लोन लेते है उस पर निर्भर होता है।
  • लोन के प्रोसेसिंग के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है।  जो की ₹499 प्लस सर्विस टेक्स होता है।

निष्कर्ष –

इस आर्टिकल में हमने बताया है की आप Ghar baithe Loan Kaise Le सकते है। अगर आप को लोन चाहिए और लेने से जुडी और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन में हमसे बेहिचक पूँछ सकते है हम आपका जवाब कुछ घंटो में जरूर देंगे। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहे तो वो भी कमेंट सेक्शन में दे सकते है।

 

Also Read: धनी एप से पैसा कैसे मिलता है?

Leave a Comment