प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई डिटेल्स

सबकी इच्छा होती है कि हम खुद का अपना कोई बिजनेस शुरू करें। लेकिन इसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम आती है पैसा या कैपिटल जो आपको बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए। तो हमारे घर वालों के पास कई बार होता नहीं कई बार हम उनसे मांगना नहीं चाहते, ऐसे में एक ऑप्शन बचता है बैंक का, बैंक के पास जाते हैं कि हमें हमारा बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मिलेगा। लेकिन बैंक ज्यादातर केसेस में आप से मांगता है कोई गारंटी सिक्योरिटी डिपॉजिट और वो अक्सर हमारे पास होता नहीं और हम बैंक से मायूस होकर लौटते हैं।

 

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्कीम का परपज यह है कि जिन लोगों के पास कोलेट्रल देने के लिए नहीं है या कोई गारंटी नहीं है। और वह लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो क्योंकि बैंक उन्हें लोन्स नहीं देते। तो इस स्कीम के जरिए ऐसे लोगों को लोन मिले इसके लिए बैंक को प्रोत्साहन दिया जाता है। यानी बैंक को एक तरीके से यह कहा जाता है कि आप लोन बाँटिये बिना सिक्योरिटी बिना गारंटी के अगर कुछ हुआ। मान लीजिए आपका बैंक का पैसा डूब गया और बैंक को रिकवरी नहीं हुई तो कुछ नुकसान की भरपाई सरकार कर देगी। और इसीलिए बैंक इस स्कीम के अंदर लोन देने को रेडी हो जाते हैं बिना गारंटी के या बिना कोलेट्रल के। क्योंकि कुछ हद तक उनके नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार बैठी है।

आप चाहेंगे तो यह लोन अपनी प्रोपराइटरशिप या इंडिविजुअल फॉर्म में ले सकते हैं। आप चाहे तो पार्टनरशिप फॉर्म में ले सकते हैं। आप चाहे तो अपनी स्टार्टअप कंपनी में भी इस लोन को ले सकते हैं। तो कोई भी एंटिटी के जरिये आप बिजनेस कर रहे हो यह लोन आपको मिल सकता है। प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 के बारें में और जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े .

इसे भी पढ़े – बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें? 

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट –

पार्टनरशिप कंपनी हो इंडिविजुअल इससे लोन मिलने या न मिलने पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अब इंपॉर्टेंट बात यह है की इसमें इंटरेस्ट कितना लगता है। इंटरेस्ट रेट bank-to-bank थोड़ा बहुत डिफर करता है। आरबीआई के इंटरेस्ट रेट गाइडलाइंस क्या है इस पर डिपेंड करता है। लेकिन आज के हिसाब से अगर बताओ तो यह लोन आपको लगभग 8 से 9 परसेंट के ब्याज दर के बीच में मिल जाएगा।

दो परसेंट की सब्सिडी भी अवेलेबल है। अभी कोविड-19 महामारी  है तो सरकार ने दो पर्सेंट की सब्सिडी भी निकाली है। यह सब्सिडी एक पर्टिकुलर स्कीम में जो हम आगे डिस्कस करेंगे।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 के प्रकार –

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। अगर आपको 50000 तक का लोन चाहिए तो उसे कहेंगे शिशु लोन। और अगर 500000 से 1000000 रुपया तक का लोन चाहिए तो उसे कहेंगे तरुण लोन योजना।

शिशु लोन योजना पर 50000 तक का लोन मिलता है उसमें सरकार ने 2 परसेंट की इंटरेस्ट सब्सिडी भी अभी निकाली हुई है, अगर आपको शिशु लोन स्कीम से 50000 तक का लोन चाहिए। तो आपको यह 6 से 7 परसेंट के सालाना ब्याज दर के बीच में मिल जाएगा। अगले 12 महीनों तक यह इंटरेस्ट सब्सिडी अवेलेबल रहेगी।

इसे भी पढ़े – शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है?

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन किस उद्देश्य के लिए मिलता है?

जान लेते हैं प्रधान मंत्री बिसनेस लोन किस पर्पस के लिए मिलता है। जैसे आपके पास प्लांट मशीनरी है लेकिन आपको कच्चा माल खरीदने के लिए लोन चाहिए तो क्या मिलेगा।

बिल्कुल मिलेगा, इसमें वर्किंग कैपिटल के लिए जाने कच्चा माल खरीदना, सैलरी देना इस तरह की चीजों के लिए भी लोन मिलता है। और अगर आपको कोई मशीन खरीदनी है, कंप्यूटर खरीदना है या फिक्स्ड ऐसेट खरीदने हैं। उसके लिए भी मिलता है। या फिर दोनों का मिलाकर जिसे हम कंपोज इट स्कीम कहते हैं। उसके अंदर भी मिलता है कि कुछ पैसा आपको कंप्यूटर खरीदने के लिए चाहिए कुछ पैसा आपको कच्चा माल खरीदने के लिए चाहिए। तो कोई भी आपका उद्देश्य हो इस स्कीम से लाभ ले सकते है।

सिर्फ एग्रीकल्चर लोन खेती किसानी के लिए जो लोन है वह इस स्कीम में अवेलेबल नहीं है। क्योंकिकिसानों के लिए बहुत सारी अलग स्कीम चल रही है। तो उसे इस स्कीम के अंदर पर कवर नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन प्रोसेसिंग फीस –

अच्छी बात एक और यह है कि 500000 तक के लोन पर जाने शिशु या किशोर स्कीम पर अगर आप इस लोन को ले रहे हैं तो आपको कोई प्रोसेसिंग फी भी नहीं लगती। हालांकी तरुण स्कीम से लोन लेने जाते है, तो 0.5% तक की प्रोसेसिंग फी लग सकती है।

इसे भी पढ़े – SBI होम लोन कैसे लें?

आप को लोन कहाँ से मिलेगा –

जरूरी सवाल आपको कहां से मिलेगा। अगर आप चाहे तो  प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक हो यहां तक कि एनबीएफसी भी हो आपको लोन मिल जायेगा। तो ज्यादातर बैंक और कुछ नॉन बैंकिंग इंस्टीट्यूशंस लोन दे देते है। आपके शहर में लगभग सारे बैंक में यह स्कीम अवेलेबल है। और इस आर्टिकल में सरकारी वेबसाइट का लिंक जिससे आप ऑनलाइन भी इस स्कीम को अप्लाई कर सकते हैं।  क्योंकि अभी सरकार लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित कर रही है। तो ऐसे में आप एप्लीकेशन ऑनलाइन भी दे सकते हैं। और आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन आपके शहर में जो बैंक से काम कर रहे हैं। उस में से किसी एक बैंक पर चली जाएगी जिससे ज्यादातर काम  ऑनलाइन ही हो जाएगा। अगर आप चाहें तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

लोन पाने के चांस को कैसे बढ़ाएं –

और अब हम जानते हैं कि कुछ स्टेप आपको लेनी चाहिए। जिससे कि आप के चांसेस बढ़ जाए। सबसे पहली चीज 1000000 तक का मिल रहा है इसका मतलब यह नहीं कि आप अधिकतम राशी लोन ले लें। आपको कम से कम लोन लेने के लिए जाना चाहिए।  जिससे आपको यह लगेगा कि ठीक है एक लाख की बात है। और अगर पैसा भी चला गया तो उसका नुकसान कम होगा। जीतना कम अमाउंट होगा बैंक देने के लिए उतना राजी होगा। क्योंकि वह उतना कम रिस्क ले रहा है।

दूसरा जितनी भी पूंजी आपके पास खुद की है चाहे 5000 हो, 10,000 हो, 20000 वह बैंक को यह दिखाना पड़ेगा की आप अपना पैसा भी लगा रहे हैं। ऐसा ना हो कि आपके खाते में ₹100000 पड़ा हुआ है। और आपको बिजनेस करने के लिए चाहिए ₹50000 आप अपने खाते से ना निकालकर बैंक से लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में बैंक आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगा। क्योंकि जितने पैसे की आपको जरूरत है उससे ज्यादा पैसा तो आपके अकाउंट में पड़े हुए हैं। तो कम से कम लोन मांगने से लोन मिल रहा है।  इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोन न लें  उससे आप के चांसेस लोन मिलने के बहुत कम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े – विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

दूसरा अपने दस्तावेजों  को बहुत अच्छा रखें। खास करके मैं आपको बताऊंगा किस में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए। केवाईसी डॉक्यूमेंट चाहिए या नहीं। आपका आधार कार्ड ,पैन कार्ड। अगर आपकी एक्जिस्टिंग कुछ इनकम है तो इनकम प्रूफ चाहिए। अगर आपने इनकम टैक्स फाइल किए हैं तो इनकम टैक्स का ब्यौरा चाहिए। अगर आप यह दिखा रहे हैं कि आप प्लांट मशीनरी डालने वाले हैं किसी जमीन पर तो उस जमीन के कागजात या फिर रेंटल एग्रीमेंट चाहिए।

अगर आपने जमीन रेंट पे लिए तो जो नॉर्मल कागज बैंक में जाकर लोन लेने पर लगते हैं वह कागज तो आपके लगेंगे। जिससे यह साबित हो कि आप सच में बिजनेस करने के लिए पैसा ले रहे हैं। और आप भाग नहीं जाएंगे तो सारे बेसिक कागज लगेंगे। इसके अलावा एक बिजनेस प्लान डॉक्यूमेंट लगेगा। उसमें आपको कुछ ऐसी डिटेल डालनी है कि अगर आपने ₹500000 मांगे तो वह ₹500000 आप कैसे यूज करने वाले ₹200000 के शायद आप कंप्यूटर और कुछ छोटी-मोटी मशीन खरीदने वाले हैं ₹200000 का आप कच्चा माल खरीदने वाले लाख रूपये आपको चाहिए अगले 3 महीने की सैलरी पर करने के लिए, किस जगह पर किस पर्पस के लिए आप उस पैसे को यूज करेंगे उसका पूरा का पूरा ब्यौरा होना चाहिए।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कितनी अवधि के लिए मिल सकता है?

इसके अलावा जानते हैं कि कितनी अवधि के लिए ये लोन मिलता है। जितने समय के लिए 1 साल से लेकर 5 साल जैसी आपकी जरूरत है।  उसके हिसाब से यह लोन आपको मिल सकता है।

Also Read: इस महीने मनरेगा पेमेंट पाने वाले लाभार्थियों की लिस्ट

1 thought on “प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई डिटेल्स”

Leave a Comment