राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान

राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान | Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan

इस आर्टिकल में राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप को देंगे। हम जानेंगे की राजीव गाँधी करियर पोर्टल क्या है। यह किस उद्देश्य से बनाया गया है। इससे क्या- क्या लाभ होंगे। और कौन कौन इसका लाभ उठा सकता है। साथ ही साथ आप यह भी जानने को पाएंगे की पोर्टल से किस तरह से सूचनाएं प्राप्त की जाती है।

राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान

राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान

राजीव गांधी करियर पोर्टल, राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया देश का सबसे पहला करियर पोर्टल है।

यह यूनिसेफ के सहयोग से चलाया गया है। यूनिसेफ, जिसे पूर्ण रूप से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी है जो दुनिया भर में बच्चों को मानवीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।

इस पोर्टल का उद्देश्य राजस्थान राज्य के समस्त सरकारी विद्यालाओ (माध्यमिक/उच्चमाध्यमिक) में अध्यनरत विद्यार्थियो को कैरियर गाइडेंस की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट – जाने कैसे लें

राजीव गांधी करियर पोर्टल के लाभ

राजीव गांधी करियर पोर्टल के लाभ क्या-क्या है ये जानने के लिए लेख के इस भाग को पूरा पढ़े।

  • राज्य के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत लगभग 23 लाख छात्र- छात्राओं को कैरियर निर्माण हेतु उचित मार्गदर्शन एवं अवसर प्राप्त होंगे।
  • विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज , उच्च शिक्षण संस्थान , विश्वविद्यालयों के कैरियर उपयोगी कोर्सेज, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो और छात्रवृत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओँ में 14 देशो के 200+ व्यावसायिक पाठ्यक्रम , 237+ व्यवसाय, 10000+ कॉलेज/विद्यालय , 960+ छात्रवृतियों, 955+विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के तथा 455+ करियर विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • जिन विद्यार्थियो ने इस वर्ष 10वी और 12वी की परीक्षा दी है।  वे आगामी सर में प्रवेश के विषय और रोजगार सम्बन्धी विकल्प तलासने में इस पोर्टल की मदद से सहयोग, सुविधा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।

राज्य के समस्त माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 10 और 12 के समस्त विद्यार्थियो को पांच अप्रैल २०१९ को एक दवसीय अमुखिकर्ण कार्यक्रम के तहत इस पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गयी थी।  जैसे – पोर्टल पर अकाउंट बनाना, लॉग इन करना , आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त करना आदि।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन– जाने कैसे लें

राजीव गांधी करियर पोर्टल मोबाइल एप्प

राजीव गाँधी करियर पोर्टल को मोबाइल एप्प के जरिये एक्सेस किया जा सकता है . राजस्थान सरकार ने एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए इस एप्प को लांच किया है . इसे आप गूगल प्ले स्टोर या फिर राजीव गाँधी करियर पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते है . इस एप्लीकेशन का लिंक हमने भी आर्टिकल के इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया हुआ है . वहां से भी आप डाउनलोड कर सकते है .

दोस्तों 10 अप्रैल 2020 से राजस्थान सरकार की कोशिश के बाद राजस्थान करियर पोर्टल ऑफिसियल यूट्यूब  चैनल पर लाइव विडियो सेशन के द्वारा छात्रों को करियर मार्गदर्शन की सुविधा दी है .

राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें ?

राजीव गाँधी करियर पोर्टल में लॉग इन करने की सारी जानकारी नीचे दी गयी है।  लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गये जानकारी को पढ़े।

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको राजीव गाँधी करियर पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट rajcareerportal.com जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के आपको अपनी यूनीक आईडी नंबर और पासवर्ड डालना होगा। यह आपको स्कूल से प्राप्त होता है। इसके बारे में नीचे डिटेल में जानकारी दी हुई है।
  • उसके बाद आप सारी दी गयी जानकारियो का एक्सेस मिल जायेगा।

इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

राजीव गाँधी करियर पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट – क्लिक हियर 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *