बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के गरीब श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY Urban) की शुरुआत की है. यह एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसके तहत सरकार पंजीकृत श्रमिकों को साल में न्यूनतम 100 दिनों का रोजगार प्रदान करती है ताकि वह अपनी रोजी-रोटी चला सके. इस योजना के तहत कार्य तथा श्रमिकों की कैटेगरी के हिसाब से उसे मजदूरी दी जाती है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि “शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है?” तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें.
इस आलेख में आज हम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता व शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया क्या है तथा इसमें कितना पैसा मिलता है, इन सारे प्रश्नों का उत्तर देंगे.
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 (IRGY Urban) –
बेरोजगारी पूरे देश के एक आम समस्या बन चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा (MNREGA) जैसी योजना के कारण गरीब श्रमिकों को रोजगार मिल जाता है, लेकिन शहरी गरीबों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है. ऐसे में शहरी क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब मजदूरों को कई बार काम न मिलने की स्थिति में अपनी आजीविका चलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान तो ये समस्या और भी ज्यादा बड़ी हो गई थी.
इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGYUrban) की घोषणा की है. यह मनरेगा की ही तर्ज पर एक रोजगार गारंटी योजना है. मनरेगा जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब श्रमिकों के लिए है, वहीं IRGYUrban शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब श्रमिकों के लिए रोजगार गारंटी स्कीम है. इस योजना का संचालन स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार करती है.
Also Read: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना की खास बातें –
- शहरी रोजगार योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत 9 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई.
- इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीब श्रमिकों को साल में कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाएगा.
- यह गरीबों के लिए एक कल्याणकारी योजना है, जो उन्हें बेरोजगारी से लड़ने में मदद करेगी.
- इस योजना में मिलने वाली मजदूरी श्रमिकों की कैटेगरी के हिसाब से प्रतिदिन ₹260 से ₹333 तक है.
शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी हम आगे देंगे.
शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है?
IRGYUrban के तहत मिलने वाली मजदूरी श्रमिकों की कुशलता के हिसाब से अलग-अलग है. इसके लिए श्रमिकों को अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल तथा उच्च-कुशल के हिसाब से चार श्रेणियों में बांटा गया है :-
- अकुशल श्रमिक – ₹259
- अर्ध-कुशल श्रमिक – ₹271
- कुशल श्रमिक – ₹283
- उच्च-कुशल श्रमिक – ₹333
आशा करता हूँ अब आपके प्रश्न – “शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है” का सही जबाव मिल गया होगा.
Also Read: विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम
शहरी रोजगार योजना की प्रमुख बातें –
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 9 सितंबर 2022 को की गई है.
- यह शहरी क्षेत्र के आर्थिक रूप में पिछड़े परिवारों तथा बेरोजगारों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान करने वाली स्कीम है.
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने वाले मनरेगा स्कीम के तर्ज पर ही शहरी क्षेत्रों के लिए लाया गया है.
- राज्य सरकार ने इसे राजस्थान के सभी 213 शहरी निकाय क्षेत्रों के लिए लागू किया है.
- इस योजना पर राज्य सरकार लगभग 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
- शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष तक है, वे सभी इस योजना के तहत पंजीकृत होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने के बाद काम मांगे के अधिकतम 15 दिनों के भीतर श्रमिक को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
- यह योजना शहरी गरीबी को अपनी आजीविका चलाने में मदद करेगी.
- इस योजना के तहत श्रमिकों को उनके ही आस-पास के वार्डों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
- शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है – इस योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को ₹259 से ₹333 तक प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है.
- मजदूरी DBT के माध्यम से सीधे श्रमिकों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है.
उद्देश्य –
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अपनी आजीविका चलाने में ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े. इसके तहत सरकार एक वर्ष में कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देती है.
Also Read: राजीव गांधी करियर योजना राजस्थान
Benefits of IRGY Urban (फायदे) –
- इस योजना के तहत शहरी श्रमिक साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती हैं.
- यह योजना बेरोजगारी के उन्मूलन में सहायक साबित होगी.
- इस योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को प्रतिदिन ₹259 से ₹333 तक की मजदूरी दी जाती है.
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपये का बजट रखा है.
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी 213 नगर निकायों में रहने वाले श्रमिकों को मिलेगा.
शहरी रोजगार योजना के तहत मिलने वाले कार्य –
- पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य, जैसे- वृक्षारोपण, पौधों की सिंचाई, उद्यानों का रखरखाव, नर्सरी में पौधे तैयार करना आदि.
- जल संरक्षण संबंधी कार्य, जैसे- तलाब, कुंए, बावड़ी आदि जलस्रोतों की सफाई व पुनरूद्धार के कार्य.
- स्वच्छता संबंधी कार्य, जैसे- कचरा प्रबंधन, नाले की साफ-सफाई, घर-घर कचरा संग्रह आदि.
- अवैध बोर्ड/बैनर आदि अतिक्रमण हटाने के कार्य.
- प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना से संबंधित निर्माण कार्य.
- गौशाला में साफ-सफाई आदि कार्य.
- हैरिटेज संरक्षण से जुड़े कार्य
- नगर निकाय व सरकार से जुड़े सभी तरह के निर्माण कार्य.
Also Read: लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं
पात्रता एवं शर्तें –
- श्रमिक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी हो.
- वह राज्य के 213 शहरी निकाय क्षेत्रों में से किसी भी क्षेत्र में रहता हो.
- श्रमिक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 60 वर्ष तक हो.
- वह काम के इच्छुक हो.
- आवेदक के परिवार का जन-आधार कार्ड बना हो.
आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड या कोई भी वैलिड पहचान पत्र.
- जन-आधार कार्ड (ये कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए)
- वैलिड एड्रेस प्रूफ
- इनकम सार्टिफिकेट
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Also Read: आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
- सर्वप्रथम स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – irgyurban.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ऊपर की तरफ “कार्य हेतु आवेदन” पर क्लिक करें.
- अब आपना जन आधार नंबर डालकर लॉगिन करें.
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर सत्यापित करें.
- अलगे पेज पर “जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- अब जन आधार कार्ड में दर्ज डिटेल ऑटोमेटिक आ जाएंगे.
- इसमें से जिस सदस्य के नाम पर जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके नाम के सामने टिक लगाएं.
- नीचे घोषणा के चेक बॉक्स में टिक लगाकर आवेदन करें पर क्लिक करें.
- अलगे पेज पर एक बार पुनः आवेदन के लिए पूछा जाएगा. इसमें “हाँ यह आवेदन जमा करें” पर क्लिक करें.
- अब इसके नीचे “जॉब कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करके अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Helpline Number –
इस आलेख में हमने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. फिर भी अगर आपका कोई सवाल रह गया है या आवेदन करने में आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- IRGYUrban Helpline Number : 18001806127
Also Read: दुकान के लिए आसान लोन योजना