इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की ssc mts kya hai . साथ ही साथ हमने इसका आयोजन कब होता है . साथ ही साथ आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता , आवेदन करने का तरीका, सिलेबस, चयन कैसे होता है आदी की भी डिटेल में बात की है .
दोस्तों सबसे पहले हमें ssc mts kya hai जानने से पहले इसका फुल फॉर्म जान लेना चाहिए . ssc mts में ssc का फुल फॉर्म “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन“(staff selection commission) है और mts का फुल फॉर्म “मल्टी टास्किंग स्टाफ“(multi tasking staff) है. ssc mts kya hai और इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े .
ssc mts kya hai |एमटीएस क्या है
दोस्तों ssc mts राष्टीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है . जिसे की एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता है . इस परीक्षा के अंतर्गत ग्रुप c के पदों की भर्ती की जाती है . जो की भारत सरकार के बिभिन्न मंत्रालयों और केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत होते है . इस परीक्षा के अंतर्गत देश विभिन्न मंत्रालयों के लिए चपराशी, सफाई कर्मी, माली, चौकीदार, कार्यलय की साफ सफाई और देखभाल, कार्यालय के अन्दर फोटो काफी और ज़ेरॉक्स ओपेरटर की मुख्यता भर्ती की जाती है .
यह एक नॉन टेक्निकल कार्यकर्त्ता के लिए भर्ती की परीक्षा है . इस परीक्षा में भाग लेने की न्यूनतम योगता कक्षा 10 है .
ssc mts की योग्यता-
ssc mts की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है .
- नागरिकता- आपका भारत का निवासी होना अनिवार्य है .
- शैक्षणिक योग्यता – किसी भी बोर्ड से कक्षा दसवी का एग्जाम पास होना आवश्यक है .यानी की अगर आपका इस परीक्षा में बैठने का मन है तो आपके पास मट्रिक की मार्कशीट होना अनिवार्य है .
- आयु सीमा – परीक्षा में बैठने वाले आवेदक का उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए . हालांकी इसमें आरक्षण के माध्यम से अरक्षित वर्ग को छूट का भी प्रावधान किया जाता है . नीचे हमने समाज के विभिन्न वर्गों को आरक्षण के माध्यम से कितने वर्षो की रियायत मिलती है की जानकारी दी है .
केटेगरी /आरक्षित वर्ग आयु सीमा में मिली छूट SC/ST 5 वर्ष OBC 3 वर्ष दिव्यांग (विकलांग ) + सामान्य वर्ग 5 वर्ष दिव्यांग + 8 वर्ष दिव्यांग + 10 वर्ष भूतपूर्व सैनिक + OBC 3 वर्ष भूतपूर्व सैनिक +SC/ST 8 वर्ष भूतपूर्व सैनिक +सामान्य वर्ग 3 वर्ष
ssc mts परीक्षा का पैटर्न –
ssc mts परीक्षा को एसएससी द्वारा आयोजीत किया जाता है जो की और भी बहुत सारे सरकारी पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है . एसएससी हर साल परीक्षा में तोडा मोड़ा बदलाव करती रहती है . इस आर्टिकल में बताई गयी हर बात अप तो डेट है . अगर कोई भी बदलाव किया जाता है तो हम आपको इन्फॉर्म कर देंगे या फिर आप एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है .
ssc mts परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाता है . पहले चरण को क्वालीफाई करने वाले आवेदक ही दुसरे चरण के लिए योग्य होते है . पहले चरण को ssc mts पेपर 1 और दुसरे को ssc mts पेपर 2 के नाम से भी जाना जाता है .
ssc mts पेपर 1 परीक्षा पैटर्न –
- परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन होता है .
- परीक्षा में ऑब्जेक्टिव (वैकल्पित ) प्रश्न पूछे जाते है .
- परीक्षा पेपर में टोटल चार सेक्शन होते है .
- परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड,जनरल अवेयरनेस, ये चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है .
- परीक्षा की अवधि सभी उम्मीदवार के लिए 90 मिनट होती है हालांकी पीडब्ल्यूडी(लोक निर्माण विभाग) के लिए आवेदन किये गए उम्मीदवार को 120 मिनट का समय दिया जाता है .
- प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की एक एक अंक के होते है . प्रत्येक प्रश्न में आपको चार में से एक विकल्प को चुनना होता है .
- पेपर का माध्यम इंग्लिश और हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषा होते है .
ssc mts पेपर 2 परीक्षा पैटर्न –
- परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होता है .
- परीक्षा में विस्तृत उत्तर देने वाले प्रश्न पूछे जाते है .
- प्रश्न पत्र में सिर्फ एक ही सेक्शन होता है . जिसमे आपको निबंध/पत्र आदी लिखने से रिलेटेड प्रश्न किया जाता है .
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको कुल 30 मिनट का समय दिया जाता है . हालांकी अगर आप पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के उम्मीदवार है तो आपको 40 मिनट का समय दिया जायेगा .
- प्रश्न पत्र सिर्फ एक प्रश्न पुछा जाता है जो की 50 अंक का होता है .
ssc mts का सिलेक्शन प्रोसेस –
ssc mts परीक्षा का चयन प्रोसेस निम्नलिखित होता है
- 1 – सबसे पहले आपको ssc mts की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा . आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और आवेदन का शुल्क 100 रूपये है हालांकी आरक्षित वर्ग को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होता है . अगर आप आवेदन करना चाहते है तो ssc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर कर सकते है .
- 2- दुसरे स्टेप में आपको ssc mts परीक्षा पेपर 1 को देना होता है . और क्लियर करना होगा . परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन होता है . हालांकी परीक्षा आपको परीक्षा सेण्टर पर जाकर देना होता है . जिसकी जानकारी आपको आपके एडमिट कार्ड में मिलेगी . पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न होते है जो की बहुविकल्पीय प्रश्न होते है और एक एक अंक के होते है .
- तीसरे स्टेप में पेपर 1 पास करने वाले आवेदकों को पेपर 2 देना होता है . जो की लिखित ऑफलाइन परीक्षा होती है . जिसमे आपको निबंध या पत्र आदी लिखने को दिया जा सकता है .
- चौथे स्टेप में आपको मेरिट लिस्ट दिया जाता है . अगर आपने कटऑफ क्लियर किया होगा . तो आपको दस्तावेजों के सत्यापन से सम्बंधित एक चिठ्ठी पोस्ट ऑफिस के जरिये आयेगी.
ssc mts परीक्षा का सिलेबस
ssc mts परीक्षा में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है . जो की जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड,जनरल अवेयरनेस. इन विषयों के अन्दर आने वाले टॉपिक को हमने नीचे दिया हुआ है .
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग– सिमिलरटीज & डिफरेंसेस, स्पेस विजुअलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, जजमेंट, डिसिशन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, नॉन-वर्बल सीरीज, फिगर क्लासिफिकेशन, एनालिटिकल फंक्शन्स . इस विषय से कुल 100 में से 25 प्रश्न पूछे जाते है .
- जनरल इंग्लिश– इंग्लिश राइटिंग एबिलिटी, वोकैब्युलरी, ग्रामर, पर्यायवाची और विलोम, सेंटेंस करेक्शन आदी . इस विषय से भी कुल 100 में से 25 प्रश्न पूछे जाते है .
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड– प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ और हानि, समय और दूरी, समय और कार्य औसत, तालिकाओं और रेखांकन का मौलिक उपयोग, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, छूट, संख्या प्रणाली, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अंकगणितीय संचालन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध , क्षेत्रमिति, आदि। इस विषय से भी कुल 100 में से 25 प्रश्न पूछे जाते है .
- जनरल अवेयरनेस– करेंट अफेयर्स, भारतीय संविधान, आविष्कार और खोजें, वित्तीय और आर्थिक समाचार, बुकर और राष्ट्रीय पुरस्कार, पुरस्कार विजेता पुस्तकें, पुरस्कार और सम्मान, इतिहास, संस्कृति, विज्ञान आदी . इस विषय से भी कुल 100 में से 25 प्रश्न पूछे जाते है .
ssc mts परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें –
- सबसे पहले आपको ssc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और mts नोटिफिकेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है .
- उसके बाद आपको अपना नाम पता आदी भरना है .
- उसके बाद आपको मांगे गये डाकुमेंट आधार कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र आदी जितने दस्तावेजों की मांग की गयी है सबको अपलोड करना है .
- उसके बाद अगर आप सामान्य वर्ग से है तो आवेदन शुल्क देना होगा . उसके बाद आवेदन पत्र को प्रिंट करना है .
ssc mts परीक्षा -2022 से सम्बंधित मुख्य तिथियाँ –
ऑनलाइन आवेदन स्टार्टिंग डेट | 22 मार्च 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2022 |
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2022 |
एडमिट अवेलेबल | जून/जुलाई 2022 |
CBT परीक्षा तिथि पेपर I | जून/जुलाई 2022 |
पेपर II परीक्षा तिथि | जल्द ही जारी की जाएगी |
ssc mts सैलरी –
ssc mts लगभग 5,200-20,200 रुपये प्रति माह के बीच होता है . साथ ही साथ आपको अन्य सरकारी सुविधा जैसे पेंशन आदी का भी प्रावधान किया जाता है .
ग्राम सेवक भर्ती-इसे भी पढ़े |
ssc mts की भर्ती किन विभाग में होती है
ssc mts के परीक्षा के द्वारा चयनित आवेदको को विभिन्न सरकारी विभाग में काम मिलता है . हमने उन सारे सरकारी विभाग की लिस्ट नीचे दी हुयी है जिनके अंतर्गात सिलेक्टेड आवेदको को नौकरी मिलती है .
- केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)
- पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau)
- केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs)
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
- केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission)
- रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
- सशस्त्र सेना मुख्यालय (Armed Forces HeadQuarters)
- दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
- नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
FAQ
SSC MTS एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?
ssc mts एग्जाम में बैठने के लिए आपका कम से कम हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है .
MTS का Full Form क्या होता है?
mts का फुल फोम मल्टी टास्किंग स्टाफ (multi tasking staff) होता है .
SSC MTS के लिए न्यूनतम प्रयासों की संख्या क्या है?
ssc mts परीक्षा में न्यूनतम प्रयोसो की कोई लिमिट नहीं होती है . आप अपने अधिकतम 25 साल के उम्र तक्क आवेदन कर सकते है . हालांकी अगर आप आरक्षित वर्ग से आते है तो आपको आयु में छूट दी जाती .
SSC MTS परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में से किस में आयोजित की जाती है?
ssc mts की परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जाता है . परीक्षा दो चरणों में होती है . पहले चरण में ऑनलाइन मोड और दुसरे में ऑफलाइन मोड में परीक्षा देना होता है .
SSC MTS परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की जाती है?
ssc mts परीक्षा को दो चरण में आयोजित किया जाता है . जो आवदेक पहले चरण के परीक्षा को क्वालीफाई कर ले है उन्हें दुसरे चरण की परीक्षा देनी होते है .

Hi Guys! मैं StudyMerchant.Xyz ब्लॉग का एडमिन हूँ। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (BCA) कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर SEO, Research और Content Writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे एजुकेशनल, फाइनेंस व निवेश से रिलेटेड टॉपिक्स पर ब्लॉग पोस्ट लिखना पसंद है।